जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाली नोट छापने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 85 लाख 94 हजार रुपये कीमत के पांच-पांच सौ रुपये के जाली नोट बरामद किए है। साथ ही उनके पास से पुलिस ने दो प्रिंटर और दो पेपर कटर भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपितों ने घर में नोट छापने के उपकरण लगा रखे थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाली नोट छापने वाले प्रेम सैनी (45) निवासी झोटवाड़ा जयपुर,सुरेन्द्र सिंह (50) सहित उसके पुत्र शिवम सिंह (24) निवासी खिरणी फाटक रोड झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपने घर पर ही जाली नोट छापने के उपकरण लगा रखे थे।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 85 लाख 94 हजार रुपये कीमत के पांच-पांच सौ रुपये के जाली नोट सहित दो प्रिंटर और दो पेपर कटर भी जब्त किया है। पुलिस आरोपितों यह पूछताछ करने में जुटी है कि उन्होंने यह नोट कहां-कहां और किस-किस को दिए है और साथ ही इस मामले में और कौन-कौन शामिल है। सम्भवत पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की आशंका है।