नागौर। जिले की रोल थाना पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 35 लाख रुपए कीमत का 234 किलो 870 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त कर आरोपी प्रेमाराम गुर्जर पुत्र दुला राम (27) निवासी फरडोद थाना रोल को गिरफ्तार किया है। पिछले एक सप्ताह के दौरान थाना पुलिस ने लगभग 1 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ जप्त किए हैं।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के मध्य नजर जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए वृत्त जायल में कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व प्रोबेशनर आईपीएस अमित जैन के सुपरविजन में टीम गठित की गई है। इसी क्रम में एसएचओ रोल हरिकृष्ण तंवर को मुखबिर से आरोपी के बारे में सोमवार को सूचना मिली थी।
प्राप्त सूचना के आधार पर एसएचओ तंवर मय टीम द्वारा गांव फरडोद में बामुंडा तालाब के अंगोर से आरोपी प्रेमाराम के कब्जे से 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 234 किलो 870 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना रोल में एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एसएचओ सुरपालिया को सौंपा गया है।