November 22, 2024, 1:48 pm
spot_imgspot_img

बालिका एवं महिला सुरक्षा जन जागरूकता के लिए पुलिस ने की ऑपरेशन गरिमा अभियान की शुरुआत

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट जयपुर से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान ‘‘ऑपरेशन गरिमा’’ के वाहन रैली निकाली गई। इस रैली को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वितीय रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहन रैली में महिला सुरक्षा के स्लोगन लिखे फ्लैग कार्ड लिये निर्भया टीम मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस कमिश्नरेट गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेर पुलिया, सोडाला, पुरानी चुंगी, विजय द्वार वैशाली सर्किल, खातीपुरा तिराहा, झोटवाड़ा पुलिया, चोमू पुलिया, पानीपेच, कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, संजय सर्किल से रिजर्व पुलिस लाइन चांदपोल पहुंची। उनके हाथों में महिला सुरक्षा के स्लोगन लिखे फ्लैग कार्ड थे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मेट्रो सुशील विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शिल्पा चौधरी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

ऑपरेशन गरिमा जनजागरूकता अभियान एक अक्टूबर से पन्द्रह अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस कमिश्नरेट में महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 संचालित है। जिस पर प्राप्त शिकायतों की कार्यवाही के लिए थानों को भेज कर शिकायत प्राप्त होने से उसके निस्तारण तक सुपरविजन अधिकारी परिवादियों के सम्पर्क में रहते हुए कार्रवाई की जाएगी।

ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत पन्द्रह अक्टूबर तक जयपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। महिलाओं को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। जयपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में आपके साथ खड़ी है। निर्भया स्क्वाड टीम कॉलेज व स्कूल, कार्यस्थल पर आने-जाने के दौरान, मॉल, बाजार, भीड़ भाड़ वाली जगह, सार्वजनिक परिवहन के साधनों तथा बस स्टैंड पर किसी भी तरह की छेड़खानी या दुर्व्यवहार के मामलों में कड़ी निगाह रख रही है। राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन गरिमा के तहत में निर्भया टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन के पोस्टर चस्पा कर बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

महिलाओं की सहायता के लिए या किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो 100 या 1090 तथा व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नम्बर 8764868200, 7300363636, 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 पर बेझिझक सूचना दे सकती हैं। इन नंबरों पर कोई भी महिला लिखित, मौखिक शिकायत, ऑडियो, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि भेज सकती है। उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी यह हेल्पलाइन नंबर चौबीस घंटे काम करेगी। शिकायत प्राप्त होते ही निर्भया टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles