जयपुर। आगामी माह में होने जा रहे लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण कराने व थाना इलाका क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा अपराधियों में भय कायम रखने के लिये केन्द्रीय अर्धसैनिक बल और पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने अमित कुमार ने बताया की आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण कराने व क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा अपराधियों में भय कायम रखने के लिये सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में पुलिस थानाधिकारी राजेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता और केंद्रीय अर्धसैनिक बल (बीएसएफ ई-92) कंपनी के प्रभारी एस.एस. शेखावत मय कम्पनी ई 92 झोटवाडा पुलिया, लता सर्किल, खातीपुरा बाजार, सोना चांदी बाजार खिरणी फाटक रोड, कांटा चौराहा, कालवाड रोड, संजय नगर तिराहा, बोरिंग रोड, निवारु रोड पर फ्लैग मार्च किया गया।
इस फ्लैग मार्च के माध्यम से जवान लोकसभा आम चुनाव में भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दे रहे है। इस फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में लोग इस देखने के लिए जमा हो रहे है। लोगों में उत्सुकता पैदा हो गई कि जयपुर में ऐसा क्या हो गया कि पुलिस व बीएसएफ फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है। इसमें करीब बीएसएफ फोर्स फोर्स के बीस से तीस अधिक जवान व बडी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भी भाग ले रहे है।
जानकारी के अनुसार यह फ्लैग मार्च इस लिए की गई है कि पुलिस व बीएसएफ फोर्स के जवान इलाके के हर हिस्से को जान सके और जब कभी कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी कोई बात सामने आए तो घटना स्थल की जानकारी के आधार पर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।