जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में पाक्षिक नाट्य योजना के अंतर्गत 17 और 19 जनवरी को दो नाटकों का मंचन किया जा रहा है। दोनों नाटकों में कला प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन होगा। 17 जनवरी को शाम 6:30 बजे रंगायन सभागार में ‘पॉपकॉर्न’ नाटक होगा।
नाटक का लेखन और निर्देशन आशीष पाठक ने किया है। वहीं, 19 जनवरी को शाम 6:30 बजे सैफ़ अंसारी के निर्देशन में हास्य नाटक ‘द सुसाइड’ खेला जाएगा। नाटक की कहानी निकोलाई एर्डमन ने लिखी है जिसका नाट्य रुपांतरण ‘मैड वन थिएटर ट्रस्ट’ ने किया है।