जयपुर। भट्टारक जी की नसियां,दिगंबर जैन अतिश में भगवान महावीर जी की 38वीं पदयात्रा का बुधवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर का विमोचन करते समय अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने बताया कि धर्म प्रभावना एवं भगवान महावीर के सिद्धांतो तथा अहिंसा,शाकाहार के प्रचार-प्रसार में पदयात्राओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 38वीं पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन जयकारों के बीच संपन्न हुआ।
पोस्टर विमोचन के मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए
पद यात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया कि पदयात्रा शुक्रवार 27 सितम्बर को आगरा रोड पर खानिया स्थित संगही जी की नसिया से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान करेगी। पदयात्रा मार्ग में धार्मिक आयोजन किए जाएगा। इस पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल होगी।
प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि पदयात्रा 28 सितम्बर को मोहनपुरा ,29 सितम्बर को दौसा,30 सितम्बर को सिकन्दरा,01 अक्टूबर को गुढ़ाचंद्रजी,नादौती होते हुए बुधवार, 2 अक्टूबर को श्री महावीर जी पहुंचेगी । जहां विशाल जूलूस के साथ पदयात्री भगवान महावीर के सामूहिक दर्शन करेंगे। दोपहर 2 बजे पदयात्री सम्मान समारोह होगा। सायंकाल महाआरती एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक भाग चन्द गोधा ने बताया कि गुरुवार 3 अक्टूबर को प्रातः संगीतमय शांति विधान पूजा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे पदयात्री बसों द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे। पदयात्रा समापन पर श्री महावीरजी से जयपुर आने के लिए संघ की ओर से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। विनोद जैन के मुताबिक पदयात्रा के दौरान धार्मिक प्रश्न मंच, कवि सम्मेलन, मेरा भारत महान हाऊजी, धार्मिक ज्ञान प्रकाश प्रतियोगिता आदि विशेष आयोजन किए जाएंगे।