जयपुर। शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्ववर अलबेली माधुरी शरण महाराज संत मंहतो के सानिध्य में श्री मद्भागवत कथा का पोस्टर विमोचन सरस निकुंज में हुआ कथा आयोजक राम बिहारी ने बताया कि खजाने वालों का रास्ता स्थित बद्रीनाथ मन्दिर में 2 मई को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। जिसको लेकर संत महंतो ने पोस्टर का विमोचन किया दिनांक 2 मई को 151 महिलाएं एक ही गणेश में कलश यात्रा मे शामिल होगी 3 मई से 9 मई तक दोपहर एक से पांच बजे तक डा प्रशान्त शर्मा अपनी संगीतमय वाणी से कथा का भक्तों को रसास्वादन करवाएंगे। पोस्टर विमोचन के मौके पर अलबेली माधुरी शरण महाराज, प्रवीण भैया, मानस गोस्वामी ,पंचमुखी हनुमान जी के रामरज दास , परकोटा गणेश मन्दिर के अमीत शर्मा एवं जांगीड़ ब्राह्मण पंचायत बडा बास संस्था के पदाधिकारी नन्द कुमार,ताराचन्द्र ,रामेश्वर , अशोक,रामबिहारी,उपस्थित रहे ।
- Advertisement -