जयपुर। खण्डेलवाल दिवस एवं बसंतोत्सव के अवसर पर श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा की ओर से हीदा की मोरी से गंगामाता के मंदिर स्टेशन रोड पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही पुष्पवर्षा एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि बुधवार को खण्डेलवाल दिवस एवं बसंतोत्सव के अवसर पर श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा की ओर से हीदा की मोरी से गंगामाता के मंदिर स्टेशन रोड पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से खण्डेलवाल प्राकटय दिवस एवं बसंतोत्सव पर पर्यावरण संरक्षणता एवं जल संरक्षणता जागरूकता के पोस्टर का विमोचन करने के साथ ही अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने के लिये भी जागरूक करने का संदेश दिया गया। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की महिला संयोजिका हेमलता नाटाणी के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा में गंगा माता एवं सरस्वती मां की 101 दीपकों से महाआरती की गई।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री ने बताया कि पर्यावरण संरक्षणता जागरूकता के लिए एक परिवार एक पौधा, खण्डेलवाल वैश्य समाज की एक ही पुकार जन जन करे वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया एवं पोस्टर का विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन एवं महाआरती एवं शोभायात्रा के भव्य स्वागत में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी, उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी, विनोद नाटाणी, कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी, संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी, भूतपूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर नाटाणी, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका हेमलता नाटाणी, श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर के सोहन लाल तांबी, अध्यक्ष दिनेश सेठी, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप तांबी सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने पर्यावरण संरक्षणता जागरूकता के पोस्टर का विमोचन करने के साथ ही महाआरती करने के साथ ही शोभायात्रा में सम्मिलित विद्यालय के छात्र छात्राओं, महिलाओं एवं पुरूषो को अल्पआहार वितरण करने के साथ ही 51 किलो पुष्प से पुष्प वर्षा की गई।