जयपुर। धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व सोमवार को जयपुर के सभी गुरुद्वारा में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार वैशाली नगर में इस अवसर पर गत 21 अक्टूबर से प्रतिदिन प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 12 नवंबर को किया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सर्वजीत सिंह मखीजा ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में 13 नवंबर को सुबह श्री अखंड पाठ साहिब की आरम्भता की जाएगी। श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति 15 नवंबर को सुबह साढ़े 9 बजे होगी। इसके उपरांत गुरुद्वारे में विराजमान निशान साहब का चौला बदला जाएगा। 13 और 14 नवंबर को शाम के दीवान सजाए जाएंगे।
15 नवंबर को सुबह 7 बजे से आसा दी वार का पाठ किया जाएगा। उसके बाद कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। भाई जसपिन्दर सिंह, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर, भाई जगतार सिंह राजपुरा, हजूरी रागी, दरबार साहिब अमृतसर एवं ज्ञानी शमशेर सिंह कथा वाचक देहरादून वाले इस प्रकाश पर्व के आयोजन में शिरकत करने पहुंचेगे ।
इनके अलावा ज्ञानी दविंदर सिंह, ज्ञानी बाबू सिंह बाज, ग्रंथि एवं भाई तेजवीर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा वैशाली नगर वाले भी अपने कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।सभी दीवानों के उपरांत अटूट लंगर भी वरताया जाएगा। गुरुद्वारा हीदा की मोरी, रामगंज, जयपुर में यह प्रकाश पर्व 15 व 16 नवंबर को मनाया जाएगा। इस प्रकाश पूरब पर भाई लिटिल वीर, माता कौला जी भलाई केंद्र अमृतसर वाले अपने कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।