जयपुर। खातीपुरा स्थित बुनकर कॉलोनी में बुधवार को लोकदेवता बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया । मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद नवीन मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 251 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा में शामिल हुई।
मंगल कलश यात्रा ऑफिसर्स कैंपस स्थित पवन वाटिका हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई और खातीपुरा तिराहा होते हुए मंदिर परिसर पहुंची । डीजे की धुन पर बाबा रामदेव की मूर्ति को झांकी के रुप में सजाकर नवीन मंदिर में लाया गया। डीजे की धुन पर श्रद्धालु खातीपुरा तिराहा से होते हुए बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंचे।
गुरुवार को विधि –विधान से होगी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
बुधवार देर रात्रि मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों से पूरे मंदिर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया।
गुरुवार को नवीन मंदिर प्रांगण में बाबा रामदेवजी महाराज की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें विधायक सहित उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।