जयपुर। प्राणिक हीलिंग ट्रस्ट और फाउंडेशन ऑफ राजस्थान की ओर से सोमवार को पहली बार प्राणिक हीलिंग कार रैली का आयोजन किया गया। इसमें सुंदर तरीके से सजी हुई करीब 50 कारें और 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार रैली की शुरुआत ईपी सेंट्रल हॉल गार्डन में राष्ट्रगान के साथ हुई। फाउंडेशन ऑफ राजस्थान की मैनेजिंग ट्रस्टी कविता खंडेलवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्राणिक हीलिंग मानसिक स्वास्थ्य और जीवन में खुशी बढ़ाने में कितनी मदद करती है।
इसके बाद भारत में शांति के लिए प्रार्थना की गई।फूड फॉर हंग्री वैन कार्यक्रम का एक खास आकर्षण थी। इस वैन के जरिए बंदरों के तरबूज, आम और गायों के लिए चारा पहुंचाया गया। रैली ने जेएलएन रोड, त्रिमूर्ति सर्किल, महावीर नगर से होते हुए नेहरू बाल उद्यान तक का सफर तय किया। नेहरू गार्डन में सभी प्रतिभागियों ने टीम के साथ मिलकर मन और सेहत जागरूकता से जुड़ी मजेदार गतिविधियाँ भी की।
इसके बाद सभी रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे। यहां एक जोशीला जुम्बा सेशन हुआ। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। रैली में रचनात्मकता, समय की पाबंदी और टीम भावना के लिए कई प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार रैली सेवा, आध्यात्मिकता, फिटनेस और मस्ती का सुंदर संगम रही।