जयपुर। एसकेआईटी जयपुर के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल ने हाल ही में प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के प्रारंभिक चरण का आयोजन किया। एस आई एच एक राष्ट्रीय पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार और समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम में सात सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जहाँ युवा नवाचारियों को समाज की प्रमुख चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने का अवसर मिला। शीर्ष प्रदर्शन करने वाली तीस टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर भव्य समापन में भाग लेने का मौका मिलेगा।
इस कार्यक्रम का मूल्यांकन उद्योग के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक पैनल ने किया, जिसमें अंशुल कपूर, आर्यन सिंह, मोहित अग्रवाल, दिग्विजय सिंह, आदित्य त्रिवेदी ,रोहित श्रीमाल, डॉ. मीनाक्षी नवल, डॉ ऋचा रावल, और काशिफा खान शामिल थे। जिन्होंने समानांतर सत्रों में प्रस्तुत विचारों और समाधान का निरीक्षण किया। यह सफल पहल एसकेआईटी की नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।