December 24, 2024, 1:40 am
spot_imgspot_img

दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व सोलह पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा

जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व सोलह पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदको के लिए बधाई दी है।

दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस एस. सेंगाथिर को चुना गया है।

सौलह पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदेश के सोलह पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें उप पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार श्री शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन जयपुर ग्रामीण रतन सिंह, पुलिस निरीक्षक आरपीए धीरज वर्मा, पुलिस निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन उदयपुर अंजना मालवी, कम्पनी कमाण्डर एसडीआरएफ जयपुर करणी सिंह व पुलिस उप निरीक्षक तकनीकी सैल एसएसबी जयपुर गंगा सिंह गौड़ शामिल है। इसी प्रकार पुलिस पदक पाने वालों में सहायक उप निरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण रामावतार मीना, सहायक उप निरीक्षक कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज सरफराज मोहम्मद, हेड कांस्टेबल नवीं बटालियन आरएसी टोंक अखेराज सिंह, हेड कांस्टेबल द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा प्रह्लाद मीना, हेड कांस्टेबल आरपीए जयपुर विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सीआईडी सीबी जयपुर हरि किशोर शर्मा शामिल है। इसी प्रकार कांस्टेबल पुलिस थाना सामोद जयपुर ग्रामीण पूरणमल, कांस्टेबल ड्राइवर सीआईडी सीबी जयपुर प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबल पुलिस नियंत्रण कक्ष आयुक्तालय जोधपुर ओम प्रकाश सीरवी, कांस्टेबल सीआईडी सीबी जयपुर सलीम खान तथा कांस्टेबल एसओजी जयपुर हरगोविंद का पुलिस पदक के लिये चयन किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles