जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहलगाम आतंकी हमले पर विरोध जताते हुए कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारना, यह आतंक की पराकाष्ठा है और भारत इसे कभी भी बर्दास्त नहीं करेगा। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। देश का प्रत्येक नागरिक आज उद्वेलित है और पीएम मोदी से आतंक को जड़ से समाप्त करने की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में पाक से किए गए समझौते को रद्द करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही आतंकवादियों को प्रशिक्षित करके भारत में अस्थिरता पैदा करता आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, अब जल समझौता रद्द करने, बाघा बॉर्डर को बंद करने, आवागमन बंद करने और 48 घंटें में देश छोड़ने के आदेश जारी करने जैसे कड़े फैसले लेकर एक बार फिर से पाकिस्तान और आतंकियों के मनोबल को तोड़ने का काम किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर पाक से समझौते रद्द करने का फैसला किया, वहीं दूसरी ओर सेना को भी सर्च और शुट करने के आदेश दे दिए। आतंकियों को पनाह देने वाले और सरंक्षण देने वालों पर भी सेना की कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकियों द्वारा किए गए इस जघन्य अपराध का बदला लेकर रहेंगे। पूरे विश्व को आज पाकिस्तान पर भरोसा नहीं रहा और ना ही उसकी विश्वसनियता बची। ऐसे में अब पाक से बात नहीं की जाएगी। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी पाकिस्तान की सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।