जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को श्री भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना से हुई। भगवान श्री अग्रेसन की 5148वीं जन्म जयंती पर सुबह 9 बजे समारोह का ध्वजारोहण किया गया ।
जिसके पश्चात विधायक कालीचरण सर्राफ ने अग्रसेन भगवान की पूजा- अर्चना कर आरती की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भगवान श्री अग्रसेन की जन्म जयंती महोत्सव 3 से 7 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है और सभी पदधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई है।
अग्रवाल समाज समिति की ओर से शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक सुभाष मेडवाला ने बताया कि शोभायात्रा में एक डोली,एक बग्गी और पांच विंटेज कार को शामिल किया गया। इसके अलावा भगवान श्री अग्रसेन महाराज पर आधारित 18 राजकुमारों की झांकियां सजाई गई। जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र रही।
7 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा सम्मान समारोह
अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रम के समारोह अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री अग्रसेन महाराज की विशाल शोभायात्रा चांदपोल बाजार स्थित श्री अग्रवाल सेवा सदन से रवाना होकर आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण पहुंची। जहां पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि महोत्सव के समापन से पूर्व 7 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में सम्मान समाराहे का आयोजन किया जाएगा।