जयपुर। महर्षि वाल्मीकि की जयंती को भक्ति भाव से मनाई गई। सांगानेरी गेट, पुरानी बस्ती, पारीक कॉलेज, वीकेआई रोड नंबर पांच सहित अन्य स्थानों पर स्थित वाल्मीकि मंदिरों में सुबह अभिषेक और पूजा-अर्चना के आयोजन हुए। शाम को जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी की ओर से न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज सहित अन्य समाजों के लोग शामिल हुए।
युवा वाहन रैली के रूप में आगे चल रहे थे। विभिन्न अखाड़ों की टोलियां शारीरिक प्रदर्शन करती चल रही थीं। श्री नवल साहिब के रथ, हाथी, ऊंट, घोड़े, बग्घी के साथ शोभायात्रा सांगानेरी गेट स्थित शिव मंदिर धूना, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ स्थित श्री नवल साहिब मंदिर पहुंंची। यहां शोभायात्रा का समापन हुआ। समापन समारोह में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
वाल्मीकि समाज की ओर से दोनों विधायकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक जयपुर शहर वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष मनोज चांवरिया ने बताया कि महर्षि श्री नवल साहेब धर्मसभा शास्त्रीनगर, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा राजस्थान, वाल्मीकि नवयुवक संगठन राजस्थान, नाहरगढ़ ग्रुप युवा जयपुर ने शोभायात्रा और वाहन रैली की व्यवस्थाओं की कमान संभाली ।