जयपुर। लेबेन ओहने लेप्रा, जर्मनी के द्वारा पापेनबर्ग में क्रिसमस बाजार में सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम (एसएमके) के उत्पादों को बेचने के लिए सेल काउंटर लगाया गया है। इस सेल काउंटर पर एसएमके के कुष्ठ प्रभावितों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही है साथ ही यहां की गतिविधियों से भी काउंटर पर आने वाले लोगों को अवगत करवाया जा रहा है।
जर्मनी के आवासी भी संस्था की गतिविधियों में रुचि ले रहे हैं तथा संस्था द्वारा भारत में कुष्ठ प्रभावितों के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं। संस्था अध्यक्ष सुरेश कौल ने इस सार्थक प्रयास के लिए लेबेन ओहने लेप्रा, जर्मनी की अध्यक्ष एस्ट्रीड मुकली को शुभकामनाएं प्रेषित की है।