जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे से बारह बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन कर रहे सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों से मानविकी पीठ सभागार में सीधा संवाद करेंगी। राजस्थान विश्वविद्यालय में अभिनव रूप से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय में एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण को विकसित किए जाने को लेकर चर्चा के साथ छात्रों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएगें। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए जा रहे इस विशेष संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को अपना विश्वविद्यालय की ओर से जारी परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
कुलपति विश्वविद्यालय के समस्त छात्रावास में आवास करने वाले छात्र-छात्राओं से भी दोपहर एक बजे से दोपहर दो बजे के बीच इसी कड़ी में सीधा संवाद करेंगीं। कुलपति की पहल पर आयोजित किए जा रहे इस सीधे संवाद कार्यक्रम की अगली कड़ी में विश्वविद्यालय के सभी शोध छात्रों से भी सीधे संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की पृथक से सूचना विश्वविद्यालय शीघ्र ही जारी करेगा।