जयपुर। 9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने भगवान धन्वंतरि की पूजा की।
देश मे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर को एनसीआईएसएम द्वारा ए ग्रेड मिलने पर चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने सम्मानित किया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सभागार भवन में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से लाइव देखा गया। 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. संजीव शर्मा संस्थान के विद्यार्थियों, चिकित्सकों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।
कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा आज भारत सहित दुनिया के कई देशों में 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 2016 से प्रति वर्ष धनतेरस धन्वन्तरि जयन्ती के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाने का संकल्प लिया गया। यह आयुर्वेद दिवस भगवान धन्वंतरि त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। आयुर्वेद दिवस समाज में विश्व कल्याण के लिए, जनकल्याण के लिए प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए आयुर्वेद की चेतना जागृत करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री जी ने आयुर्वेद दिवस पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद आयुर्वेद और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया और हमारे देश के 70 वर्ष से अधिक उम्र आए अधिक सम्मानीय वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए 5 लाख तक के निशुल्क इलाज के लिये आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड परियोजना का शुभारंभ किया, आज का यह दिवस और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा आमजन में आयुर्वेद एवं स्वस्थ जीवनशैली की जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के अंतर्गत “रन फ़ॉर आयुर्वेद” ओर विशाल निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर के साथ विभिन गतिविधियों का आयोजन किया गया।
एकदिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में 800 से अधिक लोगों ने लाभ लिया। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप आर्थराइटिस, पेट संबंधी विकारों, स्त्री रोग, बच्चों के रोग, गुदा रोग, आंख, नाक, कान, मुंह से संबंधित रोग, अस्थि संबंधित रोग, एलर्जी संबंधी रोग, त्वचा रोग, कैंसर, मोटापा, थायराइड, हृदय रोग, श्वास संबंधी रोग, मनोविकार, ब्यूटी केयर ओर वृद्धावस्था जन्य विकारों के निदान, पंचकर्म उपचार, नशा मुक्ति हेतु योग एवं प्राणायाम के लिये निःशुल्क परामर्श दिया गया।
शिविर में निशुल्क परीक्षण करने के साथ औषधियां, च्वयनप्राश, शहद दिया गया।धन्वंतरि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक जेपी शर्मा, उपनिदेशक प्रशासन चंद्रशेखर शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नरेश गुप्ता, चिकित्सक, शिक्षक, विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।