जयपुर। केंद्रीय बजट के बाद बजट की समीक्षा का दौर जारी है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री(फोर्टी) की ओर से केंद्रीय बजट के प्रावधानों की समीक्षा के बाद बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। फोर्टी के मुख्य सचिव गिरधारी खंडेलवाल का कहना है कि एमएसएमई का वर्गीकरण कर निवेश और टर्नओवर सीमा को दुगना करने से ज्यादा उद्योगों को सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा सूक्ष्म उद्योगों के लिए 5 लाख रुपये की क्रेडिट गारंटी और एमएसएमई को 10 करोड़ का लोन देश की एमएसएमई के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
फोर्टी यूथ विंग प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल का कहना है कि मोदी सरकार का यह बजट यूथ और इनोवेशन को समर्पित है। इसमें एआई और रिसर्च पर फोकस कर भविष्य की वैश्विक आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। स्टार्टअप के लिए फंडिंग 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने से स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया गया है।
फोर्टी यूथ विंग के महासचिव गौरव मोदी का कहना है कि किसी भी देश के विकास में इन्फ्रास्ट्रक्स्चर का सबसे खास स्थान होता है, इसलिए बजट में मोदी सरकार ने ढांचागत विकास पर ही जोर दिया है। इसके लिए सरकार 10 लाख करोड़ खर्च करेगी। इससे निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेगे।