जयपुर। राजधानी जयपुर में 1 मार्च को स्टेट कैंसर में सीनियर नर्सिंग कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण सोमवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्टेट कैंसर के नर्सिंग कर्मचारी चिकित्सालय द्वार एकत्रित होकर हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
नर्सिंग प्रदेशाध्यक्ष भूदेव धाकड़ का आरोप है कि प्रशासन की ढुलमुल लीपापोती वाली कार्यशैली के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद है तथा खुलेआम घूम कर घटना के साक्षी कार्मिकों को भी गवाही नहीं देने के लिए धमका रहे हैं। चिकित्सालय में भारी अव्यवस्थाओं के आलम के विरोध में आक्रोशित नर्सिंग अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर चिकित्सा मंत्री, एवं स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन भेजते हुए मांग की है कि मारपीट प्रकरण के अपराधियों की अविलंब चिकित्सा कर्मी सुरक्षा अधिनियम 2008 की धाराओं में अविलंब गिरफ्तारी की जाए तथा चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र समाधान एवं कुशल प्रशासनिक प्रबंधन व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर नर्सेज जिलाध्यक्ष अनेश सैनी, प्रदेशाध्यक्ष भूदेव धाकड़ , महामंत्री कैलाश शर्मा ,एवं चिकित्सालय संयोजक इंद्रेश शर्मा ,तथा कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष के के यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मारपीट प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों की जायज मांगों का 3 दिवस में समाधान नहीं होने पर सभी चिकित्सालयों में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी।