जयपुर। बांग्लादेश में हिन्दूओं के प्रति हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर बुधवार को सर्व हिंदू समाज सडक़ों पर उतर आया और आक्रोश प्रकट किया। न्यूगेट स्थित राम लीला मैदान पर बिना किसी के भाषण और उद्बोधन के केवल नारों, गीतों और कविताओं से आक्रोश व्यक्त किया गया। यहां से संत समाज की अगुवाई में रैली रवाना हुई तो आसमान जयघोष से गूंजायमान हो उठा।
हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज थामे हिंदू करता है हुंकार बंद करो ये नरसंहार…, हिंदू चुप नहीं रहेगा, अत्याचार नहीं सहेगा…जैसे नारे लिखी तख्तियां थामे चल रहा लोगों का हुजूम सांगानेरी गेट होते हुए जब बड़ी चौपड़ पहुंचा तो पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में दुकानदार यहां से रैली में शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और अत्याचार के विरोध में पूरा विश्व बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है।
भारत सरकार को कूटनीति के माध्यम से इस समस्या का हल निकाले। बड़ी चौपड़ से रैली त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए पुन: रामलीला मैदान पहुंची। यहां संतों ने सभी को संकल्प करवाया कि हिंदू एकजूट है, हिंदू एक है। आपस की छोटी-मोटी बातों को भूलकर विश्व में जहां कहीं भी हिंदू पर अत्याचार होता उसके विरोध में हिंदू एक साथ खड़ा होगा। रैली की विशेषता यह भी रही कि इसमें समाज का सामूहिक नेतृत्व रहा। इस्लामिक कट्रपंथियों द्वारा बांग्लादेश में हिन्दूओं को निशाना बनाए जाने के विरोध में बुधवार को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहे।
बारिश में भी डटे रहे, लहराते रहे तिरंगा:
आयोजन स्थल न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित सभा में लोग बारिश में भीगते हुए पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। आक्रोश रैली में संत समाज भी सम्मिलित हुआ। मुख्य रूप से दयालपुरी महाराज, परशुरामदास महाराज, बालमुकुंदाचार्य महाराज, रामदास महाराज, गणेश महाराज, अमरनाथ महाराज, सिद्धकरण महाराज, रघुपति महाराज, सोमनाथ महाराज, हरे कृष्णा संस्थान से रघुपतिदास महाराज सहित अनेक संत-महंत मंचस्थ थे। सभा स्थल पर पहुंचे संतों का स्वागत किया गया। सभा में रामधुनि और देशभक्ति गीतों की जुगलबंदी हुई। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ। महिलाएं और पुरुषों ने हाथों में ओम अंकित ध्वज पताका और तिरंगे झंडे लहराते रहे।
घर में बैठे गद्दारों से सबसे पहले युद्ध करो…
युवा कवि विवेकानंद शर्मा ने दिल्ली वालों अपने अंतस को अब इतना तो क्रूध करो, आतंकी कुत्तों के मग को अब पूरा अवरुद्ध करो। शत्रु के शोणित से अपनी इस धरती को शुद्ध करो,घर में बैठे गद्दारों से सबसे पहले युद्ध करो। कवि किशोर पारीक और सतपाल सोनी ने भी काव्य पाठ कर लोगों में जोश भर दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित:
हिंदू आक्रोश रैली में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व विधायक अशोक परनामी, भाजपा नेता रवि नैय्यर, संजय जैन, राजपूत समाज के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई, मेहरा समाज के रामगोपाल, गायत्री परिवार से मनु महाराज, बंगाली समाज से सोमनाथ, अग्रवाल समाज से चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला, खंडेलवाल समाज से चंद्र मनोहर बटवाड़ा, सिख समाज से जसबीर सिंह, अजयपाल सिंह, जैन समाज से कमल संचेती, रावणा राजपूज समाज से रणजीत सिंह सोडाला, प्रजापति समाज से गंगाराम प्रजापति, जयपुर व्यापार मंडल से ललित सांचौरा, बलवंत व्यायामशाला से भगत सिंह उपस्थित रहे। मंच पर केवल संत समाज को स्थान दिया गया। शेष सभी कुर्सियों पर बैठे। मंच संचालन चंद्रप्रकाश खेतानी और राकेश कुमार ने किया।