जयपुर। रामगंज बाजार के कांवटियों का खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्री श्याम सत्संग मंडल संस्था द्वारा पूर्णिमा संकीर्तन किया गया। इस मौके पर श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार कर भजन संध्या का आयोजन हुआ भजन गायको ने एक से एक रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया बाबा श्याम को पौष बड़ों का भोग लगाया गया।
बाबा श्याम की महाआरती के पश्चात हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की कुंज बिहारी अग्रवाल, अशोक मिश्रा, बाबूलाल गुड़वाले ने आयोजन में आयोजन में पधारी श्याम सेवी संस्थाओं का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाइटों से सजाया गया।