जयपुर। पंचागं के अनुसार पुष्य नक्षत्र दो दिन रहेगा। इस कारण प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का दो दिन पुष्याभिषेक किया जाएगा। तिथि के अनुसार गुरूवार और शुक्रवार दो दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में उदियात तिथि में शुक्रवार को प्रथम पूज्य का पंचामृत सहित द्रव्यों से अभिषेक किया जाएगा।चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में गुरूवार को गणेश जी महाराज का पंच अमृत से अभिषेक किया जाएगा।
परकोटा गणेश मंदिर में गणेश जी महाराज का अभिषेक महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में होगा। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का 101 किलों दूध से अभिषेक कर उन्हे नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। जिसके पश्चात उन्हे फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा। जिसके पश्चात बाबा को 108 मोदक का भोग अर्पित किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में बाबा के दर्शन करने आए भक्तों को हल्दी की गांठ वितरित की जाएगी।