February 5, 2025, 3:22 pm
spot_imgspot_img

जयपुर में आयोजित होगा क्वालिटी कॉन्क्लेव 2.0

जयपुर। हॉस्पिटल्स के कुशल संचालन और गुणवत्ता मानकों को बेहतर बनाए रखने के लिए देशभर के टॉप हॉस्पिटल के के मैनेजमेंट से जुड़े एक्सपर्ट्स विचार विमर्श करेंगे। मौका होगा “क्वालिटी कॉन्क्लेव 2.0” का। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आगामी 5 जनवरी 2025 को सीके बिरला हॉस्पिटल की ओर से “क्वालिटी कॉन्क्लेव 2.0” का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य विषय “स्वास्थ्य क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता” पर केंद्रित है।

कार्यक्रम में देशभर के स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ, प्रशासक और प्रोफेशनल्स भाग लेंगे। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. लल्लू जोसेफ (सचिव जनरल, सीएएचओ), डॉ. पराग रिंदानी (सीईओ, वोकहार्ट हॉस्पिटल्स, मुंबई), डॉ. ईशा अरोड़ा (क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया), डॉ. शीनू झवार (डायरेक्टर, एपेक्स हॉस्पिटल्स) और डॉ. सवरेश अग्रवाल (ग्रुप सीईओ, राजस्थान हॉस्पिटल्स) शामिल होंगे।

सीईओ विपुल जैन ने कहा कि इस कॉन्क्लेव में मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम सहयोग, घटना रिपोर्टिंग को प्राथमिकता, लीएन प्रिंसिपल्स के उपयोग, अस्पतालों में स्थिरता और डेटा के माध्यम से प्रदर्शन सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। सीके बिरला हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी और मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. सुहासिनी जैन ने इसे स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार और मरीजों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

मेडिकल सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. समीर सिंह, क्वालिटी हेड डॉ. कीर्ति ताम्बी और काहो के स्टेट चेयरपर्सन डॉ. निहार भाटिया ने बताया कि यह आयोजन अस्पतालों में घटना रिपोर्टिंग की प्राथमिकता, नवीन तकनीकों के उपयोग और स्थिरता के लिए नए समाधानों को लागू करने जैसे विषयों पर चर्चा का मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles