November 22, 2024, 11:26 am
spot_imgspot_img

13 सितंबर से शुरू होगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन

जयपुर। टूरिज्म सेक्टर स्टेकहोल्डर्स की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आगामी राजस्थान पर्यटन इकाई नीति पर चर्चा के उद्देश्य से पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से मुलाकात की। गायत्री राठौड़ ने एफएचटीआर को 17 से 19 सितंबर तक पेरिस में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट, टॉपरेसा में भाग लेकर प्रदेश को प्रमोट करने का सुझाव दिया।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसी वाकल योजना के तहत उदयपुर की पिछोला झील में पानी छोड़े जाने के लिए सिंचाई सचिव व संभागीय आयुक्त से चर्चा की जाने की बात का प्रस्ताव रखा। यह आवश्यक है कि आधी भरी प्रदेश की झीलों की सुंदरता बढ़ाने के लिए पानी छोड़ा जाए और राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए।

इस मौके पर पर्यटन विभाग निदेशक, डॉ. रश्मि शर्मा भी मौजूद रहीं। इनके अलावा एफएचटीआर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, एफएचटीआर उपाध्यक्ष और आईएचएचए के एग्जीक्यूटिव मेम्बर राजेंद्र पचार, तरुण बंसल, अध्यक्ष एचआरएआर, गजेंद्र लूनीवाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर, राहुल अग्रवाल, सचिव एचएजे और हुसैन खान, अध्यक्ष एचएफआर व श्रेयांश शर्मा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से 13 से 15 सितंबर तक बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles