जयपुर। राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ(बीएमएस )का प्रतिनिधिमंडल विद्युत प्रशासन प्रसारण के सीएमडी आशुतोष पेडणेकर, एमडी आरएन कुमावत, मुख्य कार्मिक अधिकारी एनएस नाथावत से मिला। जिसमें पुरानी पेंशन (ओपीएस) से संबंध, सीपीएफ कटौती बंद करने एवं जीपीएफ नंबर अलॉट करने ओपीएस योजना का लाभ शुरू करने , मंत्रालय संवर्ग की डीपीसी शीघ्र करने जेवीवीएनएल, विद्युत प्रसारण में पेडिंग डीपीसी एवं प्रसारण एवं डिस्कॉम में क्लस्टर एवं ठेके पर दिए गए जीएसएस के आदेश निरस्त करने के संबंध में वार्ता हुई।
प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सांखला, महामंत्री विजय सिंह वाघेला, उपाध्यक्ष बृजमोहन, मीडिया प्रभारी यतींद्र, कार्यालय मंत्री अजय सक्सेना, कुलदीप कोषाध्यक्ष, जयपुर डिस्कॉम के संयुक्त महामंत्री रणजीत सिंह इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे है।