September 8, 2024, 7:03 am
spot_imgspot_img

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर :समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन का होगा आयोजन

जयपुर। राजस्थान जैन युवा महासभा के तत्वावधान में समाज में विवाह योग्य युवक –युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन सहित कई समाजोपयोगी गतिविधियों को करने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के कई पदधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण वर्ष के दौरान समाज के विवाह योग्य युवक –युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन सहित कई समाजोपयोगी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय भट्टारक जी नसियां स्थित बडजात्या सभागार में लिया गया।

युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक का शुभारंभ विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र के तीन बार सामूहिक उच्चारण से किया गया।ततत्पश्चात सुभाष बज द्वारा ‘ओम मंगलम ओंकार मंगलम……’ मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। परिचय सत्र के बाद अपने स्वागत उदबोधन में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी जोनो को अपने अधीनस्थ युवा एवं महिला संगठनों के माध्यम से जोनवार धार्मिक, सामाजिक व मानव सेवार्थ गतिविधियां करने का आव्हान किया गया।

प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि जयपुर महानगर में 150 से अधिक युवा एवं महिला संगठन, महिला मण्डल, जेएसजी संगिनी फारम आदि युवा महासभा के अधीनस्थ धार्मिक एवं सामाजिक सेवा की गतिविधियां कर रहे हैं।

विनोद जैन के मुताबिक बैठक में युवा महासभा के सहकार मार्ग स्थित राजस्थान प्रदेश कार्यालय पर जैन सूचना एवं सहायता केन्द्र शुरु करने, जुलाई माह में दो दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन करने, सम्भाग स्तर पर धार्मिक भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित करने, समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने, भाद्रपद मास में सामूहिक पूजा का आयोजन, दशलक्षण महापर्व के दौरान मंदिरों में होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं प्रतियोगिता वर्ग के कार्यक्रमों को पुरस्कृत करने, सुगंध दशमी पर जैन मंदिरों में सजने वाली झांकियों को पुरस्कृत करने, अतिशय क्षेत्र पदमपुरा एवं जहाजपुर की जयपुर से साईकिल यात्रा आयोजित करने, व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रमों का आयोजन करने, नवम्बर माह में इण्डौर गेम्स आयोजित करने सहित संगठन की जयपुर शाखा की नई टीम गठित करने तथा जिला एवं तहसील स्तर पर संगठन का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर राकेश गोधा, मनीष बैद,पवन पाण्डया, भारतभूषण जैन, चेतन जैन निमोडिया, मनीष सोगानी, विनित चांदवाड, वैभव जैन, तरुण जैन, मुकेश कासलीवाल, सुनील अजमेरा आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए कई समाजोपयोगी योजनाओं के लिए सुझाव दिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles