February 6, 2025, 7:37 pm
spot_imgspot_img

प्रदेश में मादक पदार्थों के विरुद्ध राजस्थान पुलिस ने चलाया एक माह का विशेष अभियान: महानिदेशक पुलिस

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया। महानिदेशक पुलिस राजस्थान (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि इस विशेष अभियान में पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, भंडारण, विक्रय और आपूर्ति में संलिप्त अपराधियों पर लगाम कसते हुए 1 हजार 210 प्रकरण दर्ज करते हुए 122 इनामी सहित 1 हजार 393 तस्करों को गिरफ्तार कर 54.64 करोड रुपए कीमत के मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग जब्त की है।

इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए 23 तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई की, वहीं तस्करों की निरुद्धगी के लिए एनएसए, पिट एनडीपीएस एवं राजभाषा के अंतर्गत 56 इस्तगासे भी दायर किये।

डीजीपी साहू ने बताया कि अभियान में 40.42 किलोग्राम अफीम, 12.91 किलोग्राम अफीम का दूध, 2.405 किलोग्राम एमडी ड्रग, 3262.417 किलोग्राम गांजा व 180.68 किलोग्राम गांजे के पौधे, 2.32 किलोग्राम चरस, 12378.69 किलोग्राम डोडापोस्त व 547.401 किलोग्राम डोडापोस्त/अफीम के पौधे, 2.111 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 4.63 किलोग्राम स्मैक, 73.613 किलोग्राम अन्य साईकोट्राफिक पदार्थ एवं 694 ग्राम हेरोइन सहित कुल 16489.52 किलोग्राम मादक पदार्थ तथा 4 लाख 16 हजार 279 प्रतिबंधित औषधी टेबलेट, कैप्सूल तथा सिरप जब्त की गई। जब्त मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग की अनुमानित कीमत करीब 54 करोड़ 64 लाख रुपये हैं।

साहू ने बताया कि इस दौरान मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों में वांछित 122 इनामी अपराधियों सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में धारा 173 (8) सीआरपीसी व 193 (9) बीएनएसएस में वांछित 563 अपराधियों एवं मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों में स्थाई वारंटी, भगोड़े अपराधी, उद्घोषित अपराधी व गिरफ्तारी वारंट में वांछित 225 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के परिवहन, वितरण एवं भण्डारण से जुड़े अपराधियों को शरण देने एवं फाइनेंस करने वाले 6 अपराधियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए में गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की तैयारी करने वाले 12 अपराधियों को धारा 30 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

डीजीपी साहू ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत 23 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। मादक पदार्थों में लिप्त अपराधियों को निरुद्ध करने के लिए एनएसए के अंतर्गत 1, पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत 51 एवं राजपासा के अन्तर्गत 5 इस्तगासे भी पेश किए गए हैं।

इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी सीबी दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस क्राइम ब्रांच प्रफुल्ल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक एससीआरबी एवं साइबर अपराध शांतनु कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles