जयपुर। राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेश में साइबर क्राइम नियंत्रण के लिए ठोस कार्य योजना और प्रभावी रणनीति के तहत 2 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक 7 बिंदुओं पर फोकस करते हुए ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस मुख्यालय की सघन मॉनिटरिंग से इस अभियान में बड़ी संख्या में सिम कार्ड एवं मोबाइल ब्लॉक कराने से लेकर चोरी एवं गुम हुए मोबाइल भी बरामद करने में सफलता मिली है। वहीं साइबर क्रिमिनल्स द्वारा ठगी गई रकम को होल्ड कराने और इसमें प्रयुक्त उपकरणों और वाहन आदि को जब्त करने की कार्रवाई बड़े स्तर पर संपादित की गई।
इन सात बिंदुओं पर रहा विशेष फोकस
महानिदेशक पुलिस राजस्थान (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा साइबर क्राइम नियंत्रण के लिए दिए गए निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान साइबर शील्ड चलाया गया। इस अभियान में 14 C गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल के तहत सक्रिय साइबर अपराधियों पर कार्रवाई, साइबर अपराधियों द्वारा प्रयुक्त सिम व मोबाइल के ब्लॉक की कार्रवाई, गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को लौटाने की कार्रवाई, एनसीआरपी, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा पुलिस थानों पर प्राप्त परिवादो पर कार्रवाई, समन्वय पोर्टल पर साइबर अपराध नवीनतम रिकॉर्ड के अपग्रेडेशन, साइबर अपराध प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं साइबर जागरूकता के प्रचार जैसे सात प्रमुख बिंदुओं पर फोकस किया गया।
52 हजार 317 सिम कार्ड व 27 हजार 292 मोबाइल ब्लॉक
डीजीपी साहू ने बताया कि ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के अंतर्गत 171 प्रकरण दर्ज कर 543 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 319 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं 52 हजार 317 सिम कार्ड व 27 हजार 292 मोबाइल ब्लॉक कराने के साथ चोरी एवं गुम हुए कुल 5201 मोबाइल भी बरामद किये। इसके साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा ठगी गई रकम में से 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपए की रकम होल्ड करवा साइबर अपराध में वांछित 133 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 41.63 लाख रुपए नगद सहित बड़ी संख्या में साइबर ठगी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन इत्यादि जब्त किये गए।
पुलिस मुख्यालय से हुई अभियान की मॉनिटरिंग
डीजीपी साहू ने बताया कि अभियान की सफल क्रियान्वित के लिए समस्त पुलिस अधीक्षकों एवं नोडल अधिकारियों को मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश भर में की गई कार्रवाई की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा कर फील्ड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस प्रकार रही अभियान की प्रगति
डीजीपी साहू ने अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 C गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल के तहत साइबर अपराधियों के विरुद्ध कुल 171 प्रकरण दर्ज कर 543 जनों को गिरफ्तार कर 319 जनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। साइबर अपराधियों द्वारा प्रयुक्त 52 हजार 317 सिम व 27 हजार 292 मोबाइल ( आईएमईआई) ब्लॉक कराये गए।
साहू ने ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी में कुल 5 हजार 201 मोबाइल जब्त किए गए, जिनमे से 4991 मोबाइल पीड़ितो को लौटा दिए गए है। रिपोर्टिंग पोर्टल , राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा पुलिस थानों पर प्राप्त परिवादों पर कार्रवाई के अंतर्गत 84 नये प्रकरण दर्ज कर कुल ठगी की रकम 47 करोड़ 46 लाख 55 हजार 571 में से 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 होल्ड कराये गये है।
डीजीपी ने बताया कि समन्वय पोर्टल पर साइबर अपराध नवीनतम रिकॉर्ड अपडेशन के अंतर्गत अन्य राज्यों से प्राप्त 1 हजार 101 गारंटी व नोटिस पर कार्रवाई की गई, वही 229 वारंट व नोटिस कार्रवाई के लिए अन्य राज्यों को भेजे गए। इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराध प्रकरणों में वांछित 133 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि करीब 1 महीने चलाए गए इस अभियान की सफलता में साइबर जागरूकता के प्रसार के लिए 9 हजार 837 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें जागरूक नागरिकों की संख्या 12 लाख 23 हजार 518, पुलिस मित्र, सीएलजी, सुरक्षा सखी व वोलियंटर्स की संख्या 23 हजार 409 एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की संख्या 1 हजार 293 रही।
लाखों रुपए नगद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन किये जब्त
साहू ने ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने 41 लाख 63 हजार 760 रुपए नगद सहित साइबर ठगी की वारदातों में प्रयुक्त कुल 35 लैपटॉप, टेबलेट व आईपैड, 58 कम्प्यूटर, सीपीयू व एलईडी, 847 मोबाइल, 740 सिम, 19 राउटर, वाईफाई व डोंगल, 60 आईडी व अन्य दस्तावेज, 245 बैंक पासबुक व चेक बुक, 10 सेविंग
इन जिलों ने की महत्वपूर्ण प्रकरणों में बड़ी कार्रवाई
(1) श्रीगंगानगर में थाना सदर द्वारा निवेश में लाभ का प्रलोभन देकर 02 हजार करोड़ रूपये से अधिक साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग के 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर देश के विभिन्न शहरों में 200 करोड़ की चल संपत्ति, 10 लाख रुपये नकद व 85 लाख रुपये की लग्जरी कार जब्त की।
(2) डूंगरपुर में थाना साबला द्वारा 01 करोड़ की साइबर ठगी में वांछित 08 अपराधियों के कब्जे से 16 मोबाइल, 22 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए।
(3) जयपुर आयुक्तालय में पुलिस थाना करधनी, कालवाड़, हरमाड़ा, करणी विहार एवं बिंदायका द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर फर्जी कॉल सेंटर के संचालन से 30 करोड़ की साइबर फ्रॉड के लेनदेन के संबंध में 06 प्रकरण दर्ज कर 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
(4) बूंदी में साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा मार्केटिंग कम्पनी में निवेष में लाभ का प्रलोभन देकर 01 आरोपो को गिरफ्तार कर 52 लाख 79 हजार 400 रूपये जब्त किये एवं विभिन्न खातों में फ्रीज 74 लाख 10 हजार 238 रूपये सहित कुल 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 638 रूपये परिवादियों को वापस लौटाये गये।
(5) जोधपुर आयुक्तालय में पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी द्वारा 07 करोड़ रुपये की साइबर फ्रॉड में 04 प्रकरण दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।उंट किट, 06 फिंगर प्रिंट व बायोमेट्रिक मशीन, 660 एटीएम व क्रेडिट कार्ड एवं 18 चौपहिया वाहन जब्त किए है।