जयपुर। नेट-थियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में अनप्लग्ड मेलोडी बैंड की ओर से प्रवीण सिंह डांगी ने अपनी मधुर वाणी से राजस्थानी लोकगीत एवं भजन की ऐसी सरिता प्रवाहित कि दर्शक मदमस्त हो झूम उठे । नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार प्रवीण ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भजाना सु लागे मीरा मीठी रे मेवाड़ी राणा सुनाकर की। इसके बाद राजस्थानी लोक गीत झाला पंछी रा, ठंडी बात मौसम सर्दी दा गायक दर्शक झूम उठे ।
उन्होंने जब कानुडा ने जानी मेरी प्रीत और कट कट काटू रतिया भीगी मोरी अखियां जोगिया लोकगीत को बडे ही सुरीले अंदाज में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में उन्होंने राजस्थान का सुप्रसिद्ध लोकगीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश से कार्यक्रम को विराम दिया । इनके साथ गिटार पर गिटारिस्ट अभिषेक चटर्जी और कजोन प्लेयर यश्वनी सक्सेना ने असरदार संगत कर लोकगीतों और भजन की इस सुरीली शाम को सुरम्ई बना दिया l संयोजक नवल डांगी तथा प्रकाश एवं कैमरा मनोज स्वामी एवं संगीत सागर गढवाल ने किया। मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।