जयपुर। 22 जनवरी तक गोवा में होने वाली नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जयपुर सहित पूरे राजस्थान के 60 खिलाड़ियों की टीम जयपुर से रवाना हुई। जिसमें राजस्थान के सभी जिलों के चयनित खिलाड़ी हैं । जो अलग-अलग ऐज तथा वेट कैटेगरी में पार्टिसिपेट करेंगे।
राजस्थान टीम के साथ राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी मनीष शर्मा कोषाध्यक्ष हिम्मत स्वामी तथा पुरुष टीम कोच अनूप मीणा व महिला टीम कोच कुमकुम खोसा रवाना हुए । इसके साथ ही रेफरी पैनल में राजस्थान के गगन शर्मा , भानू शर्मा, आमिर खान तथा विजय टेलर रहेंगे ।
राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष कमलेश जांगिड़ ने बताया कि संस्था के संरक्षक डॉक्टर महेश शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर राजेश मीणा सेंट टेरेसा स्कूल निवारू रोड की प्रिंसिपल सिस्टर नीलिमा तथा रायन इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर वीटी रोड की प्रिंसिपल सरिता कटिहार हिम्मत मार्शल आर्ट एकेडमी के संरक्षक सचिन मेहता सभी ने नेशनल के लिए शुभकामनाएं देकर टीम को रवाना किया ।
आशा जताई कि सभी खिलाड़ी मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन करेंगे । सभी खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि हम अपना 100 प्रतिशत देकर पदक जीतकर राजस्थान तथा अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।