जयपुर। आल राजस्थान वाहन व्यापार संगठन (पुरानी कारें) की प्रदेश स्तरीय बैठक पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में कोटा, श्रीगंगानगर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर, भरतपुर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर सहित करीब 41 जिलों के डीलर्स शामिल हुए। इस दौरान अन्य राज्यों की पुरानी कारों के राजस्थान में रजिस्ट्रेशन शुल्क में की गई बढोतरी को लेकर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
इसके बाद सर्वसम्मति से संगठन की प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों का ऐलान किया गया। मौजूद डीलर्स ने जयपुर कार बाजार, सीकर रोड के संचालक रजत छाबड़ा को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया। नवनिर्वाचित रजत छाबड़ा ने बताया कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।