April 26, 2025, 2:24 pm
spot_imgspot_img

‘भूल चूक माफ’ फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहुँचे जयपुर

जयपुर। आज के सिनेमा प्रेमी ऐसे फिल्मी अनुभव की तलाश में रहते हैं, जो न केवल उन्हें एक अद्भुत कहानी से जोड़ सके, बल्कि उनके दिलो-दिमाग पर लंबे समय तक असर भी छोड़ सके। इसी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए, मैडॉक फिल्म लेकर आया है बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक टाइम-लूप फिल्म ‘भूल चुक माफ’, जो शुरू से लेकर आखिरी तक, और यहाँ तक कि थिएटर के बाहर भी दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखने का वादा करती है। समय और स्थान की सीमाओं से परे इस कहानी के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव और वामिका गब्बी ऐतिहासिक शहर जयपुर पहुँचे।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान, राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने जयपुर के प्रमुख स्थलों का दौरा किया और सांस्कृतिक वैभव से रूबरू हुए। उन्होंने अपनी यात्रा गोविन्द देव जी मंदिर में दर्शन से शुरू की, जहाँ दोनों ने फिल्म की सफलता के लिए मन्नत का धागा बाँधा। इसके बाद दोनों राज मंदिर पहुँचे, जहाँ दोनों ने फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की और दर्शकों से जुड़ने के लिए तस्वीरें खिंचवाईं। दोनों कलाकारों ने बापू बाजार में जयपुर की विशेष संस्कृति को जीया और यहाँ के प्रसिद्ध पकवानों का आनंद लिया। इसके बाद भूल चूक माफ के रंजन और तितली यानि राजकुमार और वामिका हवा महल पहुँचे, जहाँ की अद्भुत वास्तुकला और यहाँ की ऐतिहासिक महिमा ने उन्हें खूब लुभाया।

वामिका गब्बी ने इस प्रमोशन यात्रा को लेकर अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा, “जयपुर के अलग माहौल और यहाँ की संस्कृति ने मुझे बहुत आकर्षित किया। यहाँ का हर कोना और हर स्थान अपनी अलग कहानी सुनाता है। ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन ने मुझे जयपुर के दिल से जुड़ने का अद्भुत मौका दिया। यह अनुभव मेरे लिए बहुत खास रहेगा।”

वहीं राजकुमार राव भी जयपुर के इस एक दिन के सफर में बड़े उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा, “जयपुर की वास्तुकला और यहाँ की ऐतिहासिक धरोहर ने फिल्म की टाइम-लूप कहानी को और भी आकर्षक बना दिया। यहाँ के लोग, संस्कृति, और यहाँ के दृश्य फिल्म की कहानी को और जीवंत बनाते हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जयपुर में जो माहौल था, वह अविस्मरणीय है।”

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि इसे प्रोड्यूस दिनेश विजान ने किया है। फिल्म की संगीत रचना ए.आर. रहमान ने की है, जो इसकी भावना और कहानी को और भी खास बना देती है। भूल चूक माफ 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

भूल चुक माफ एक रोमांटिक टाइम-लूप फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी के पात्र अपनी शादी के दिन समय के एक अजीब लूप में फँस जाते हैं। यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ भावनाओं से भरे रथ में बैठकर अद्भुत सैर कराएगी, बल्कि समय के इस रोमांचक खेल में जकड़े हुए दो लोगों के रिश्ते की गहराई को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles