जयपुर। चांदपोल स्थित मंदिर ठिकाना श्री रामचंद्र जी में चल रहे 9 दिवसीय श्री रामजन्म उत्सव के अंतर्गत गुरुवार को गौरांग महाप्रभु मंडल के सानिध्य में बधाई उत्सव धूमधाम में मनाया गया। श्री गोविंद देव जी मंदिर स्थित मंडल के तत्वावधान में श्री रामजन्म के उपलक्ष्य पर बधाई सुनाई गई। महंत नरेंद्र तिवारी ने बताया कि 4 अप्रेल को श्री प्रेम भाया मंडल के तत्वावधान में बधाई उत्सव मनाया गया। जिसमें पूरे राजस्थान से कलाकार श्रीराम दरबार हाजरी लगाने पहुंचे।
श्रीराम लला के स्वागत की तैयारियां जोरों पर
महंत नरेंद्र तिवारी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में श्रीराम लला के स्वागत की तैयारियां शुरु हो चुकी है। सजावट में बिजली,कपड़ा,फूल आदि का कार्य जोरशोर से जारी है। गर्मी को देखते हुए पंखे,शीतल जल आदि की उत्तम व्यवस्था दर्शनार्थियों के लिए की गई है।ताकी दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। जन्म बधाई में बांटने के लिए चौगुनी के लड्डू बनने शुरू हो चुके है। 5 अप्रैल को नृत्य नाटिका और भवाई उत्सव मनाया जाएगा।