December 22, 2024, 11:47 pm
spot_imgspot_img

राम मंदिर से होगा देश का आर्थिक विकास और बढेगी आपसी सद्भावना: स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार जयपुर पहुंचे और हिमालय परिवार एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा महेश नगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर,हिंदू मुस्लिम एवं वर्तमान परिस्थितियों पर अपना विचार रखा तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम समाज में एकता रखते हुए देश हित के कार्य करने की अपील की। डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम मंदिर बनने से पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ होगा और इससे लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे और साथ ही आर्थिक हालात मजबूत होगी।

उन्होंने बाईस जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव पर घर-घर दिया जलाने के संबंध में कुछ लोगों द्वारा आपत्ति उठाई जाने पर भी बात रखी । अयोध्या के श्री राम मंदिर पर विपक्षी नेताओं के रुख पर स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग राम मंदिर के विरोध की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस और अन्य दलों ने कहना है कि वह प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे। लेकिन अब उनके नेता ही मंदिरों में जा रहें हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को एहसास हुआ कि वह गलती कर रहे हैं इसलिए उन्होंने कामाख्या मंदिर में शिव पूजा की घोषणा की। वहीं आप पार्टी के नेता हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर रहे है।

समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी के सदस्यों से सनातन पर टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा है। फारूक अब्दुल्ला की पार्टी कह रही है कि वह राम के कारण हैं। उन्होंने शंकराचार्य से भी तीर्थ न्यास को आशीर्वाद देने का अनुरोध किया। उनका आशीर्वाद पूरी तरह से उनके साथ है। डॉ. इंद्रेश कुमार ने मथुरा और ज्ञानवापी जैसे विवादित मामलों को न्यायपालिका की और से रास्ता निकलने की बात कही। डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा की इन विवादों से हटकर अब लोग इस सत्य को ढूढ़ने में लगे हैं कि उनके पूर्वज कौन थे। अब कई मुस्लिम का मानना है कि उनके पूर्वज हिन्दु थे, यह विषय पूरी दुनिया में बना हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles