जयपुर। टोंक रोड सांगानेर की श्री पिंजरापोल गौशाला के सुरभि भवन में आयोजित श्रीराम कथा का सोमवार को नवम् दिन विश्राम हुआ। व्यासपीठ से मुरलीधर महाराज ने राम राज्याभिषेक सहित विविध प्रसंगों का श्रवण करया। उन्होंने कहा कि जहां मर्यादाओं का ध्यान रखा जाता है, जहां भाई-भाई में प्रेम हो, जहां आदर्शों के पालन पर जोर दिया जाता हो वहां आज भी राम राज्य है।