जयपुर। तुंगा थाना इलाके में 10वीं क्लास की छात्र से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपी रिश्तेदार उसे बहला-फुसलाकर घर से ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और साथ ही अश्लील वीडियो को शेयर करने की धमकी देकर देहशोषण करता रहा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। अस्पताल से छुट्टी मिलन के बाद नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि तुंगा निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि दूर के रिश्तेदार त्रिलोक ने उनकी 17 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया है। साल-2021 में उनकी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ रही थी। रिश्तेदार होने के कारण आरोपी त्रिलोक का घर पर आना-जाना था। आरोप है कि 15 अप्रैल 2021 को मिलने के बहाने घर आया। नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर काम के बहाने अपने साथ नाले की तरफ ले गया। सुनसान जगह ले जाकर आरोपी त्रिलोक ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। किसी को बताने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।
इसके बाद अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी त्रिलोक उसे मिलने बुलाकर देह शोषण करने लगा। 23 नवंबर 2023 को वीडियो डिलीट करने के कहकर उसे बस्सी स्थित होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर वीडियो को शेयर करने के साथ ही भाई को जान से मारने की धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने घर पर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। इस संबंध में पीडिता की मां ने थाने में आरोपित रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मेडिकल करवाकर जांच में जुटी है।