जयपुर। गलतागेट थाना इलाके में युवक ने दोस्ती गांठकर युवती से रेप किया। शादी का झांसा देकर उसके साथ देहशोषण करता रहा। पुलिस को बताने पर तेजाब डालने की धमकी दी। मामले की जांच थानाधिकारी लिखमा राम कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि चार दरवाजा निवासी 23 साल की युवती ने मामला दर्ज कराया कि कुछ समय पहले उसकी उत्तर प्रदेश निवासी हसब्बर खान से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी हसब्बर खान ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि मिलने के बहाने गलतागेट इलाके स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया।
शादी करने का झांसा देकर आरोप हसब्बर लगातार देहशोषण करने लगा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। पुलिस में शिकायत करने की कहने पर आरोपी ने तेजाब डालने की धमकी दी। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने गलतागेट थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
नाबालिग से रेप का प्रयास
सांगानेर थाना इलाके में परिचित युवक ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने मारने की धमकी दी। मामले की जांच थानाधिकारी किशन लाल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी नाबालिग पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया कि नाबालिग बेटी के साथ परिचित युवक ने रेप का प्रयास किया है। आरोप है कि 10 सितम्बर को नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान घर में अकेला पाकर आरोपी ने जबरन घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर रेप करने की कोशिश की। शोर मचाकर विरोध करने पर आरोपी पकड़े जाने के डर से भाग निकला। परिजनों के घर पहुंचने पर नाबालिग पीड़िता ने आपबीती सुनाई। सांगानेर थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।