जयपुर। रामगंज थाना इलाके में परिचित युवक ने होटल में मिलने बुलाकर नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर बेहोशी की हालत में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाय है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि गलतागेट निवासी चौबीस वर्षीय युवती ने ने मामला दर्ज करवाया है कि उत्तराखंड निवासी मोहम्मद अमन गलतागेट इलाके में रहता है और छह साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी। जान-पहचान होने पर आरोपी का घर पर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि मिलने के बहाने होटल में ले जाकर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। नशा मिला होने के कारण बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
होश आने पर विरोध करने पर शादी करने का झांसा देकर लगातार देह शोषण करता आ रहा है। देहशोषण के दौरान तीन बार गर्भवती होने पर ऑबोशन तक करवाया। दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।