जयपुर। कानोता थाना इलाके में जॉब दिलाने बहाने महिला को सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसके बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देकर देह शोषण करने लगा। पीछा करते हुए गेस्ट हाउस पहुंचे पति से आरोपी परिचित ने मारपीट की। मामले की जांच थानाधिकारी गौतम डोटासरा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी 35 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि बस्सी निवासी शंभू दयाल उनका पुराना परिचित है। फरवरी 2024 में जॉब के बहाने शंभूदयाल उसे घर से ले गया था और गेस्ट हाउस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिवार मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि गुमसुम रहने पर पति ने उससे कारण पूछा, लेकिन उसने बताया नहीं। शक होने पर पीछा करते हुए पति गेस्ट हाउस तक पहुंच गए। यहां आरोपी परिचित को कॉल कर बुलाने पर गेस्ट हाउस में पति के साथ उसने मारपीट की। घर पहुंचे पति के पूछने पर पत्नी ने आपबीती सुनाई।