जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके में ब्लैकमेल कर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि खाने में नशे की दवा मिलाकर आरोपी परिचित ने दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में बनाए न्यूड वीडियो से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मामले की जांच एसआई सुरेन्द्र कुमार कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर निवासी 32 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी शेर सिंह जाटव उनका परिचित है। परिचित होने के कारण उसका घर पर आना-जाना था।
आरोप है कि खाने में नशे की दवा मिलाकर उसे खिला दी। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। होश आने पर विरोध करने पर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाया। अश्लील वीडियो को वायरल करने धमकी देकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।