जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हुई तो जेवरात और रूपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई इमरत सिंह ने बताया कि हरमाड़ा निवासी 27 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाा है कि चार साल पहले उसके पति से तलाक हो गया। तलाक के बाद वह बेटे को लेकर पीहर में रहने लगी। इस दौरान उसकी मुलाकात नौरतमल बागरिया से हुई और आरोपित ने जान-पहचान का फायदा उठाते हुए बच्चे की देखभाल के लिए शादी करने का झांसा दिया। उसके परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए रामनारायण गुर्जर से मिलवाया।
रामनारायण ने विश्वास दिलाया कि नौरतमल उससे शादी कर खुश रखेगा। आरोपी ने विश्वास जीतकर शादी करने के बदले लाखों रुपए के जेवरात और तीन लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उसे घर पर बिना बताए साथ ले गया और शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर देहशोषण किया। तीन महीने की गर्भवती होने का पता चलने पर आरोपी नौरतमल उसे घर पर छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की ओर से दर्ज कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।