जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि महंगाई गरीबी और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार ने आने वाले लोकसभा चुनाव में संभावित हार के डर से गैस सिलेंडर पर 100 रुपये कम किए हैं, पूरा देश जानता है एक सप्ताह पश्चात लोकसभा चुनाव घोषित हो रहे हैं, पिछले 10 वर्षों में 400 रुपये के गैस सिलेंडर को 1000 रुपये पर पहुंचा कर अब सिर्फ 100 रुपये कम किए गए हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम सबसे निम्न स्तर पर $61 प्रति बैरल है, तब पेट्रोल 100 के पार, डीजल 100 के नजदीक और सिलेंडर 1000 रुपये में बेच रहे हैं। कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल थे तब पेट्रोल डीजल 70 रुपये के लिए नीचे बिक रहा था और गैस सिलेंडर 400 रुपये में बिक रहा था।
उन्होंने कहा कि पूरे देश को सावधान होना होगा, आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया और बीजेपी हारी तो देश में महंगाई गरीबी बेरोजगारी भुखमरी खत्म हो सकेगी। यदि भाजपा नाटक करके यदि दोबारा जीत गई तो देश की जनता को बड़ा नुकसान होगा। खाचरियावास ने कहा कि 15 लाख और अच्छे दिन का वायदा, नोटबंदी के पश्चात देश का हालत सुधारने का वायदा, पेट्रोल डीजल सस्ता करने का वायदा, 2 करोड़ नौजवानों को प्रत्येक वर्ष रोजगार देने का वादा सब हवा हवाई हो गया, लोग आगे बढ़कर सावधान रहें और भाजपा के चुनाव जीतने के लिए किया जा रहे षड्यंत्रों को खत्म करें।