जयपुर। एयू जयपुर मैराथन के 16वें संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रतिष्ठित मैराथन संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की पहल है,जो हर वर्ष की तरह इस बार भी फरवरी के पहले रविवार यानी 2 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। एयू जयपुर मैराथन न केवल भारत की सबसे बड़ी मैराथन है,बल्कि यह देश भर के धावकों और फिटनेस प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुकी है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि “उन्हे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि एयू जयपुर मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं, जिसने जयपुर से शुरुआत कर विश्व स्तर पर अपनी लोकप्रियता का परचम लहरा दिया है।
यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी इस गुलाबी नगरी से की गई दो पहल-एयू जयपुर मैराथन और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आज पूरे देश में महत्वपूर्ण प्रभाव एवं बदलाव ला रही हैं। एयू ने जयपुर शहर से अपनी यात्रा की शुरुआत की और आज भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक बन चुका है।
इसी तरह, एयू जयपुर मैराथन, जयपुर शहर के एक कम्यूनिटी इवेंट से उठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय फिटनेस एवं हेल्थ इवेंट बन चुका है। यह उपलब्धियां दर्शाती हैं कि छोटे शहरों में भी बड़े सपने सच हो सकते हैं। एक बार फिर से आपके स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जागरूकता लाने और इसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से जयपुर की धरती पर दौड़ के इस उत्सव का आगाज हो चुका है।
संस्कृति युवा संस्था के प्रेसिडेंट पंडित सुरेश मिश्रा और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने कहा कि एयू जयपुर मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं है, यह जयपुर की स्पिरिट का त्योहार है जहाँ इस बार फिर विश्वभर के धावकों के साथ देशभर के धावक दौड़ते नजर आएंगे। इस बार 2 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन पूरा जयपुर बसंती रंग में रंगा नजर आएगा और एक नया विश्व कीर्तिमान बनाएगा। एम्स सर्टिफाइड, वर्ल्ड एज ग्रुप क्वालिफायर एयू जयपुर मैराथन पिछले 15 सालों में भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली मैराथन के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुकी है। मैराथन के मार्ग पर इस बार देश के हर राज्य के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे, जो इसे एक संपूर्ण उत्सव का रूप देंगे।
एयू जयपुर मैराथन के फाउंडर और सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि एयू जयपुर मैराथन के लिए अभी टाइम्ड कैटेगरी और वर्चुअल कैटेगरी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किए गए हैं, ड्रीम रन के रजिस्ट्रेशन नवंबर माह में शुरू किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन पर जाकर किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एयू जयपुर इंटरनेशनल फुल मैराथन (42.195 किलोमीटर) में 18 वर्ष या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं। एयू जयपुर इंटरनेशनल हाफ मैराथन (21.097 किलोमीटर) में 18 वर्ष उम्र या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं। आवास 10 किमी रन में 16 वर्ष उम्र या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं। 5 किमी टाइम्ड रन में 12 वर्ष उम्र या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं।