जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में एक रिश्तेदार ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपी रिश्तेदार मिलने के बहाने घर आकर रुका था और उसने पानी के बहाने नाबालिग को छत पर बुला कर उसके साथ दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी ममता मीना ने बताया कि जगतपुरा निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी 16 साल की बेटी के साथ दूर के रिश्तेदार ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया है। आरोपी रिश्तेदार मिलने के बहाने घर आया था, जिसके बाद उनके घर पर ही रहकर काम करने लगा। जहां रात को नाबालिग बेटी को पानी के लिए तीसरी मंजिल स्थित छत पर बुलाया और डरा-धमकाकर आरोपी रिश्तेदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग बेटी को अकेला पाकर आरोपी रिश्तेदार देह शोषण करता रहा। कुछ दिन बाद वापस अपने घर जाने पर डरी-सहमी नाबालिग बेटी ने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।