जयपुर। राजेंद्र जैन राजा द्वारा लिखित मेरी तहरीर म्यूजिक एल्बम का विमोचन प्रसिद्ध गायक डॉ गौरव जैन सोगानी के कर कमलों से उनके 65 वें जन्म दिवस के अवसर पर किया गया। म्यूजिक एल्बम का संगीत संयोजन पंडित रविशंकर भट्ट तैलंग व कुणाल शर्मा ने किया है । इस एलबम में राजेंद्र जैन राजा द्वारा लिखित पांच बड़ी खूबसूरत रूहानी गजलो को रवि भट्ट ,समता जैन गोदिका एवं पुनीत अग्रवाल ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है।
गजलों के शौकीन और कदरदानों को यह गजलें एक अलग ही सुकून का एहसास कराएंगी। इस एल्बम का आगाज़ रवि भट्ट और समता जैन की जोड़ी ने एलबम की सबसे खूबसूरत रूहानी गजल तेरा तसब्बुर चांद सा लगे को लफ्जों में पिरोकर किया है ।
रवि भट्ट की मधुर आवाज में दर्द पहलू में ना हो तो कलम कहां चलती है समता जैन और पुनीत अग्रवाल ने ष्दिल ए नादा क्यूं किसी का इंतजार करता है ,एक और गजल समता जैन की आवाज में जुनूने इश्क को अब क्या आयाम दूं और चंद कदम और चल तू में पुनीत अग्रवाल ने अपनी मखमली आवाज से जादू बिखरा है सभी गायको ने राजेंद्र जैन राजा द्वारा लिखित गजलों को बड़ी शिद्दत और दिल की गहराइयों के साथ पेश किया है। प्राचार्य कमलजीत यादव, प्रसिद्ध गायक डॉक्टर गौरव जैन और उपस्थित अन्य सभी लोगों ने राजेंद्र जैन राजा को उनके 65 जन्मदिवस की बधाई दी और उनके इस अनूठे गजल एल्बम मेरी तहरीर के विमोचन पर शुभकामनाएं दी