जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कार्तिक माह में दीपोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। कार्तिक मास की शुरुआत के साथ के साथ ही श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पूरे माह अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे । जिनमें भक्त बड़ी संख्या में भाग लेंगे और दामोदर श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेंगे।
दामोदर मास की शुरुआत में कार्तिक कथा सत्र का आयोजन होगा, कार्तिक मास में वृन्दावन धाम की यात्रा को अति शुभ माना गया है इस उपलक्ष्य में मंदिर में भक्तों के लिए अलग अलग समय पर आध्यात्मिक वृन्द्वान यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर को गुप्त वृन्दावन धाम भी कहा जाता है, दामोदर मास में भक्तों को गुप्त वृंदावन धाम की यात्रा करवाई जाएगी। जिसमे गोविंद देवजी, गोपीनाथजी, दामोदर जी प्रमुख है। कार्तिक मास में मंदिर में दीपावली पर भव्य आयोजन होगा, गोवर्धन पूजा पर हज़ारों भक्त मंदिर में बनाए गए विशेष गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करेंगे। 5 नवंबर को श्रील प्रभुपाद तिरोभाव तिथि जिसमे भक्त प्रभुपाद जी की लीलाओं का स्मरण करेंगे। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर कार्तिक मास तथा दीपोत्सव का समापन होगा।