जयपुर। आषाढ़ कृष्ण एकादशी मंगलवार, दो जुलाई को योगिनी एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। आराध्य देव गोविंद देवजी सहित सभी प्रमुख वैष्णव मंदिरों में श्रद्धालु श्री हरि विष्णु के दर्शन करेंगे। इस मौके पर ठाकुरजी को लाल रंग की नटवर लीला की पोशाक धारण कराकर गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए जाएंगे।रामगंज बाजार के कांवटियो का रास्ता स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत प. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में एकादशी अरदास कीर्तन होगा। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से भजनामृत रस गगा बहाई जाएगी।
श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार कर फूल बंगला में विराजमान किया जाएगा। ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। श्री श्याम भजन संध्या सेवा परिवार के शंकर झालानी, शंकर नाटाणी, राजू महरवाल सहित अन्य सदस्य श्याम प्रभु को भजनों से रिझाएंगे।म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से दो जुलाई को शाम सवा सात बजे से अग्रवाल फार्म मानसरोवर सेक्टर 113 के श्याम पार्क में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि दिल्ली के चैतन्य दाधीच सहित अनेक भजन गायक श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे।