जयपुर। श्याम नगर पुलिस ने फर्जी पट्टा बनाकर करोड़ो की धोखाधड़ी करने के आरोप में पत्नी समेंत शातिर भूमाफियां को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में जमीन से जुडे़ धोखाधड़ी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी और उसकी पत्नी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
श्याम नगर थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरीश शर्मा व उसकी पत्नी को फर्जी पट्टा के आधार पर करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शातिर भूमाफिया हरीश ने वर्ष -2023 में कविता कॉलोनाइजर्स फर्म बनाकर कर हनुमंत विहार – द्वितीय के नाम से कॉलोनी काटी थी। जो वर्ष 2013 में बंद हो चुकी थी। शातिर भूमाफिया ने उस जमीन के नाम से करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी की और अपनी पत्नी समेत फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी सहायत से सोमवार को पत्नी सहित उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये लोगों को जमीन में इंवेस्टमेंट और जमीन बेचने के नाम से ठगता था।
शातिर भूमाफिया हरीश के बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से धनिष्ठ संबंध है। श्याम नगर थाना पुलिस ने जब आरोपी को दबोचा तो उसने अधिकारियों की धौंस जमाते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करवाने की धमकी दी। शातिर भूमाफिया पूर्व में मानसरोवर थाने में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।